आपदा के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों को एसएसपी ने दिए सतर्क रहने के निर्देश

पौड़ी| मानसून सीजन के मद्देनजर पौड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी ने सभी थानों को मानसून सीजन मे सर्तक रहने के निर्देश दिये हैं जिससे सर्तकता के साथ ही इस बार भी मानसून सीजन की चुनौतियों से निपटा जा सके। एसएसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों को आपदा राहत उपकरणों के साथ सैदव तैयार रहने को कहा गया है जिससे किसी आपदा के घटित होने पर तत्काल ही घटनास्थल के लिये रवाना होकर कूदरती हालातो से तत्काल निपटा जा सके। एसएसपी ने कहा कि कम समय के भीतर ही रैस्कयू कार्य पूर्ण हो इस बात का विशेष ख्याल एसडीआरएफ टीम और पुलिस जवान बखूबी रखे। वहीं अपने क्षेत्र में मानसून की हर छोटी बडी घटनाओं पर थाना प्रभारी क्षेत्र की बराबर मानिटरिंग कर मानसूनी हालातो पर पल पल बराबर नजर बनाये रखे। वहीं एसडीआरएफ टीम और जल पुलिस को भी इस दौरान अधिक सर्तक रहने के निर्देश एसएसपी ने दिये हैं। दरअसल मानूसन की शुरूआती दौर ने ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की चुनौतियों को बढ़ा दिया है ऐसे में आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो इसके लिये पुलिस को चुस्त दुरूस्त रहने के कडे निर्देश मानूसन दौर में दिये गये हैं एसएसपी ने बताया कि पूर्व में की गई माॅक ड्रील की खामियों से भी सबक ले और इन गलतियों को जवान तत्काल सुधार लें उन्होने बताया कि आपदा राहत बचाव कार्यो में तेजी से निपटना अपनी प्राथमिकता में शुमार कर लें।