December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पहले भी प्रयत्न में चमोली के अनुभव डिमरी बने IAS

चमोली के होनहार अनुभव डिमरी पहले ही प्रयत्न में बने आईएएस, बढाया जिले और प्रदेश का मान-सम्मान

 

चमोली| किसी ने सच ही कहा है। संघर्ष जितना कठिन हो, सफलता उतनी ही शानदार होगी। चमोली के होनहार अनुभव डिमरी ने आईएएस बनकर इस बात को सच कर दिखाया।

अनुभव डिमरी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में पास होकर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गांव और जिले में खुशी की लहर है। पिता चंद्रशेखर डिमरी भी बेटे अनुभव की सफलता पर खुशी से फूले नहीं समा रहे। अनुभव कर्णप्रयाग तहसील के डिम्मर गांव के रहने वाले हैं।

साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनुभव के पिता चंद्रशेखर डिमरी सेना से रिटायर होने के बाद रेलवे सुरक्षा में कोलकाता में तैनात हैं। पिता सेना में रहे, इसलिए अनुभव की पढ़ाई अलग-अलग जगहों पर हुई। साल 2019 में उन्होंने कंप्यूटर साइंस से बीएससी पास किया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुट गये। खूब मेहनत की और आखिरकार यूपीएससी-2020 की परीक्षा पास करने में सफल रहे।