लक्सर में पहाड़ परिवर्तन समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा के द्वारा विधवाओं, विकलांगों को लगभग सौ कंबल किए गए वितरण
लक्सर, हरिद्वार| जिले की ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव अकोला कला में स्थित हेलीपैड पर पहाड़ परिवर्तन समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा द्वारा दिव्यांगों औऱ विधावा महिलाओं को गर्म कम्बल बांटे गए ।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी उमेश कुमार की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा पिछले काफी समय से लगातार पहाड़ परिवर्तन समिति के माध्यम से गरीबो व असहायों की मदद करती रहती हैं।
पहाड़ परिवर्तन समिति की संयोजिका सोनिया शर्मा ने बताया कि सर्दियाँ बढ़ने के कारण जरूरतमंदों की मदद के लिए समिति प्रतिवर्ष गर्म कम्बलों के माध्यम से सहयोग करती आ रही है।
आपको बता दें कि आज हेलीपैड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लगभग 100 कम्बलों का वितरण किया। पहाड़ परिवर्तन समिति लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, गरीबों व असहायों की मदद के लिए आगे आती रही है।