December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

IMA Parade | भारतीय सेना को मिले 288 अधिकारी

दून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना को 288 युवा अफसर मिल गये हैं जिसमें आठ मित्र देशों के 89 जवान शामिल हैं।
IMA Parade | भारतीय सेना को मिले 288 अधिकारी
  • आठ मित्र देशों के 89 जवान भी हुए पास आउट
  • आईएमए की पासिंग आउट परेड

देहरादून । दून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना को 288 युवा अफसर मिल गये हैं जिसमें आठ मित्र देशों के 89 जवान शामिल हैं। इस अवसर पर दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग ले. जनरल अमरदीप सिंह बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड का निरीक्षण कर पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों से सलामी ली और वह बीते दिन दोपहर को सैन्य अकादमी पहुंचे।

अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड सुबह छह बजे से शुरू हो गई। परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 377 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश विदेश की सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गये और इनमें 288 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले जबकि 89 युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, किर्गिस्तान, मालद्वीव, नेपाल, श्रीलंका, तजाकिस्तान व तंजानिया की सेना का अभिन्न अंग बन गये।

इस अवसर पर कंपनी सार्जेंट मेजर विवेक कुमार, प्रणव, आर्यन सिंह, हिमांशु कुमार, जयेंद्र सिंह व अनिकेत ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर एडवांस काल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार कदम बढ़ाते हुए परेड के लिए पहुंचे।

निरीक्षण अधिकारी दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडर (जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर परेड स्थल पर पहुंचे और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद की गई है। चप्पे चप्पे पर सेना के जवान तैनात रहे।