November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अवैध खनन | झोटा बुग्गी द्वारा धड़ल्ले से खनन

झोटा बुग्गी से गंगा में अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है।

 

हरिद्वार | अवैध खनन करने का तरीका बदल चुका है। झोटा बुग्गी से रेत गंगा से बाहर निकाला जाता है और उसके बाद ट्रैक्टरों में भरकर उसे सप्लाई किया जाता है। जबकि जगजीतपुर से भोगपुर तक गंगा में खनन प्रतिबंधित है बावजूद इसके झोटा बुग्गी से गंगा में अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री रावत को बड़ी राहत; हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

सैकड़ो बुग्गी इस अवैध खनन के कारोबार में लगी है। अब चूंकि ये बुग्गियां रेत निकालने का काम जिस इलाक़े में कर रही हैं, वो राजस्व के अंतर्गत आता है, इस वजह से वन विभाग के हाथ बंधे हुए हैं और वो इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा। हालांकि जब रेत ट्रैक्टर ट्राली में भर कर रोड पर आता है तब वन विभाग अपनी कार्रवाई कर ट्रैक्टर को पकड़ लेता है।

हरिद्वार नेशनल हाईवे की आड़ मे खनन माफियाओं की कट रही चांदी

ये ट्रैक्टर भी कुछ ऐसे ही पकड़ा गया है। ट्रैक्टर मिस्सरपुर से रेत भर कर लक्सर की ओर जा रहा था तभी पंजनहेड़ी गांव में इसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। वन विभाग के अधिकारी से जब मामले पर पूछताछ की तो उन्होंने भी अटपटा सा जवाब देकर टालने की कोशिश की। आये दिन अवैध खनन के मामले ज़ाहिर तौर पर अच्छे संकेत नहीं हैं और इनके द्वारा खनन माफिया धीरे-धीरे आस-पास के इलाकों में अपनी मज़बूत पकड़ बनाते जा रहे हैं।