December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आईआईटी रुड़की में हुआ दीक्षांत समारोह 2020 का वर्चुअल आयोजन

वर्चुअल समारोह में कुल 1889 छात्रों को वर्चुअल माध्यम से उनकी डिग्री से सम्मानित किया गया।

रुड़की | आईआईटी रुड़की ने आज दीक्षांत समारोह 2020 का वर्चुअल आयोजन किया। दीक्षांत समारोह के 20वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि हैपिएस्ट माइंडस टेक्नोलॉजी के कार्यकारी अध्यक्ष और आईआईटी रुड़की के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित अशोक सूता ने शिरकत की। वर्चुअल समारोह में कुल 1889 छात्रों को वर्चुअल माध्यम से उनकी डिग्री से सम्मानित किया गया। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी और अन्य विशिष्ट अतिथिय उत्साहपूर्वक इस आयोजन में शामिल हुए।

आपको बता दें कोरोना महामारी और उसके बाद लागू किए गए लॉकडाउन के चलते संस्थान ने इस वर्ष वर्चुअल माध्यम से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जिसके दौरान 1889 छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया जिसमें 939 अंडर ग्रेजुएट, 677 पोस्ट ग्रेजुएट और 273 डॉक्टरेट के छात्र थे। इस अवसर पर ग्लोबल आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार अशोक सूता मुख्य अतिथि रहे।अशोक सुता रुड़की के विशिष्ट एलुमिनस अवार्ड से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

वही इस वर्ष स्नातक के साथ-साथ स्नातकोत्तर पाठ्यकर्मों के मेधावी छात्रों को कुल 71 पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह अपने कॉलेज में दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं जहां से उन्होंने लगभग 50 साल पहले स्नातक किया था। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह गर्व की बात है आईआईटी रुड़की दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थानों में शुमार है और इसने तकनीकी विकास द्वारा कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने छात्रों को कैरियर के नए चरण की शुरुआत करने के लिए बधाई भी भी और कहा कि यह दीक्षांत समारोह कठिन और अजीबोगरीब परिस्थितियों में हो रहा है। कोविड-19 के चलते सभी के जीवन और शिक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफ़ेसर अजीत के चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस साल दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन माध्यम से किया गया है लेकिन इस दीक्षांत समारोह के समय छात्रों की वास्तविक उपस्थिति ना हो पाने की कमी खल रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी बड़ी बेसब्री से उस समय का इंतजार कर रहे हैं जब हम कैंपस में छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत कर सकें।