September 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नियमों की हो रही अनदेखी: ममता राकेश

1 min read
भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने आज एक प्रेसवार्ता की |

हरिद्वार | भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने आज एक प्रेसवार्ता कर नगर पंचायत अध्यक्षा के द्वारा अपने आवास पर की गई बोर्ड की बैठक को जिलाधिकारी द्वारा खारिज करने को लेकर कई गम्भीर आरोप लगाए और अगली बैठक में खुद शामिल होकर सही तरह से कराने को कहा ।
दरअसल आपको बतादे कि नगर पंचायत भगवानपुर की एक बैठक दिनांक 23.7.21 को नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा अपने घर पर की गई थी जिसकी शिकायत स्थानीय विधायक ममता राकेश ने जिलाधिकारी हरिद्वार को की थी जिसके बाद बैठक को जिलाधिकारी द्वारा निरस्त कर दी गई थी, और आगे विधिवत बैठक को करने के आदेश दिए है |

इसी बात को लेकर आज विधायक ममता राकेश ने प्रेसवार्ता की और कहा कि नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सहती राकेश और उनके प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने नियमो को ताक पर रखकर बैठक की जो कि पर्सनल उनके आवास पर की गई थी जो सरासर गलत है जिसकी शिकायत की गई थी और बैठक को खारिज किया गया है अब कोई भी धांधली नही होने दी जाएगी और जो आवास निर्माण के नाम को लेकर पैसे की मांग की गई है उसकी जांच भी वो कराएंगी और अपात्र का आवास नही बनने दिया जाएगा इसके लिये उन्हें अगर जांच करानी पड़े तो वो इससे भी पीछे नही हटेंगे पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत में जलभराव और पानी की निकासी के इंतजाम नही है जिसे लेकर जनता खासी परेशान है ।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]