उत्तराखंड में आईएफएस तबादले विवादों में
हांलाकि बाद में इन तबादलों को निरस्त कर दिया गया लेकिन विपक्ष की ओर से इस मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।
देहरादून: उत्तराखंड में दो दिन पहले हुए आईएफएस तबादले विवादों में आ गये हैं। दरअसल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की ओर से 26 अधिकारियों के तबादले की अनुमति दी गई थी लेकिन तबादला सूची में कुल 37 अधिकारियों के तबादले कर दिये गये।
हांलाकि बाद में इन तबादलों को निरस्त कर दिया गया लेकिन विपक्ष की ओर से इस मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि जानबूझकर अधिकारियों ने ऐसा किया है। वहीं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि तबादले निरस्त किये गये हैं लेकिन अफसरशाही सरकार पर हावी नहीं है।