February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | खाना बनाते वक्त झोपड़ी में लगी आग

गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब चार झोपड़ियों का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

ख़ास बात

  • खाना बनाते वक्त झोपड़ी में लगी आग
  • आसपास की कई झोपड़ियां भी चपेट में आयीं

हरिद्वार | शिवलोक कॉलोनी से सटी झुग्गी झोपड़ी पट्टी की एक झोपड़ी में अचानक खाना बनाते वक्त आग लग गयी। बताया जा रहा है कि शुरूआत में परिवार ने आग पर स्वयं काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने भयकर रूप धारण कर आसपास की सटी कई झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी।

सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब चार झोपड़ियों का सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।