December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

झगड़े के दौरान पत्नी के गाल को दांत से काटकर अलग किया, पति फरार

पीड़िता की पहचान भडोला गांव निवासी रीना (30) के रूप में हुई है। वह अपने 3 बच्चों के साथ रहती है।

नई दिल्ली । दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में झगड़े के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी और दांत से उसके गाल के मांस को काटकर अलग कर दिया है। महिला को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर चोट पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है और घटना के बाद से फरार पति की तलाश में जुट गई है।पीड़िता की पहचान भडोला गांव निवासी रीना (30) के रूप में हुई है। वह अपने 3 बच्चों के साथ रहती है। 26 मार्च की रात करीब १०.३० बजे पुलिस को भडोला गांव में महिला के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल महिला रीना को जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है।

देश में अब तक 6.1 करोड़ से अधिक लोगो को लगा कोरोना टीकाकरण

दर्द की वजह से रात में वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी।अगले दिन पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति जावर हरिद्वार में कपड़े बेचने का काम करता है। ज्यादातर समय वह हरिद्वार में रहता है और महीने दो महीने पर दिल्ली आता है। महिला ने बताया कि उसकी चचेरी ननद मंजू की शादी उसके भाई बेन्चु से हुई है। उनके बीच झगड़ा होने की बात को लेकर पति अकसर उससे झगड़ा करने लगता है। दो तीन दिन मंजू की उसके भाई से झगड़ा हुआ। दिल्ली आने के बाद जावर उससे इसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा। फिर उसे कमरे में बंद कर पिटाई कर दी और इसी दौरान दांत से उसके गाल को काटकर अलग कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]