मसूरी | स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ
रिपोर्ट -सुनील सोनकर
मसूरी | मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र राणा एवं विजय बुटोला ने मसूरी के मलिंगार ग्राउंड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया , जिसमें करीब 170 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस मौके पर मरीजों को निशुल्क दवा और चश्मे उपलब्ध कराए गए। डॉ. विवेक नेगी ने बताया कि मसूरी में आयोजित निशुल्क शिविर से नाक, कान, गले के साथ आँखो के कई मरीज आये। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान कई मोतियाबिंद के मरीज मिले जिनका ऑपरेशन देहरादून किया जायेगा।
वहीं आयोजक वीरेंद्र राणा ने बताया कि मसूरी में चिकित्सा सुविधाओं की कमी होने के कारण लोगों को मामूली बीमारी के लिए देहरादून जाना पड़ता था. आम जनता की परेशानी को देखते हुए यह शिविर लगाया गया जिसके बाद जल्द ही मैक्स अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।