Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: जर्जर मकान ज़मीनदोज़ होने से बुजुर्ग की मौत

पौड़ी ज़िले के कल्जीखाल ब्लॉक की असवालस्यूं पट्टी में देर रात मकान गिरने से हुआ हादसा।
पौड़ी

अपडेट:

पौड़ी: जनपद पौड़ी के कल्जीखाल विकासखंड के धमेली गांव में एक आवासीय भवन के ढहने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग मकान में अकेले ही रहता था। प्रशासन का कहना है कि मकान काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया था।

मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कल्जीखाल विकासखंड की असवालस्यू पट्टी के धमेली गांव मे एक आवासीय भवन भरभरा कर गिर गया। मकान में अकेले ही रह रहे बुजुर्ग दलबीर सिंह (88) की मलबे में दबने से मौत हो गई। नायब तहसीलदार रामपाल सिंह ने बताया कि मकान काफी पुराना होने के कारण जर्जर स्थिति में था।

दलबीर के दो पुत्र प्राइवेट नौकरी बाहर शहरों में करते हैं। जबकि एक पुत्र गांव में ही अपने चचेरे भाई के मकान पर परिवार सहित रहता है। नायब तहसीलदार रामपाल ने बताया कि मंगलवार रात को साढे आठ बजे बुजुर्ग दलबीर अपने कमरे में लेटा था कि अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से दलबीर को मलबे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बुजुर्ग दलबीर दम तोड़ चुका था। रामपाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।


  • पौड़ी ज़िले के कल्जीखाल ब्लॉक की असवालस्यूं पट्टी की घटना
  • मकान ज़मीनदोज़ होने के कारण धमेंली गांव में हुई एक बुजुर्ग की मौत
  • देर रात मकान गिरने से हुआ हादसा
  • राजस्व टीम ने मौके पर पहुँच कर किया मुआयना
  • शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिला अस्पताल पौड़ी