बद्रीनाथ धाम में होटल बाजार पूर्ण बंद
जोशीमठ | चार धाम यात्रा में ई०पास की बाध्यता को समाप्त करने की एक सूत्रीय माँग को लेकर आज गांधी जयंती पर्व पर बद्रीनाथ धाम में व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण बन्द रहे| श्री बदरीनाथ संघर्ष समिति द्वारा पूरे धाम में विरोध स्वरूप बद्रीनाथ बन्द का आयोजन किया गया है| जिसके चलते आज बदरीपुरी के सभी दुकाने होटल ढाबे बन्द रहे, प्रदेश सरकार पर ई०पास को पूरी तरह बंद कर लाखों करोड़ों नारायण भक्तो के लिए भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट दर्शनों के लिए बिना रोकटोक खोलने की माँग के साथ सभी भक्तो को दर्शनों की अनुमति के लिए आज ये बंद और प्रदर्शन किया गया है|
संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि धाम में प्रति दिन करीब 15 हजार तीर्थयात्रियों के रहने खाने की सुविधा है लेकिन ई पास की बाध्यता के कारण 1000 यात्री भी पूरे नही आ पा रहे धाम में, और जो आ रहे उनमे महज कुछ ही रात्रि प्रवास के लिए बद्रीनाथ धाम में रुक रहे शेष वापस लौट रहे है, ऐसे में सारे होटल ढ़ाबा कारोबारी खाली हाथ बैठे हुए है|