Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 10 अक्टूबर , 2021

1 min read
संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, आश्वनि शुक्ल पक्ष- जानें कैसा रहेगा आपका दिन!
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, आश्वनि शुक्ल पक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिमें तिथि चौथ, रविवासरे, अनुराधा नक्षत्रें, आद्र योगे, विवकरणे, वृश्चिक की चंद्रमा, तथापि भद्रा सु.11/35 तक मूल प्रारंभ रात्रि 7/19 जातकर्म, नामाकरण, व्यापार अन्नप्रासन्न, योग स्नान उत्तर दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल, चतुर, चंचल, स्वाभिमानी, कुशल वक्ता-अधिवक्ता, शासक-प्रशासक, उद्यमी, शिक्षक, लेक्चरार, प्रोफेसर, प्रिन्सपल, उत्तम व्यापारी, हार्डवेयर, मैकेनिक, इंजीनियर होगा।

आज का राशिफल

मेष व्यवसायिक क्षमता अनुकूल है, किसी तनाव में विवादग्रस्त होने से बचें।
वृषभ स्त्री-वर्ग से भोग-ऐश्वर्य की प्राप्ति तथा कार्य संतोषप्रद होगा, ध्यान रखें।
मिथुन सामाजिक कार्यों में मान-प्रतिष्ठा, प्रभुत्व-वृद्धि, कार्यकुशलता से संतोष होगा।
कर्क कार्यकुशलता से संतोष एवं नवीन योजना फलप्रद हो, रुके कार्य बन ही जायेंगे।
सिंह  मान-प्रतिष्ठा, प्रभुत्च वृद्धि किन्तु अधिकारियों की उपेक्षा से कार्य हानि अवश्य होगी।
कन्या दैनिक कार्यों में सुधार, तत्परता से रुके कार्य निपटा लेवें, चिन्तामुक्त होंगे।
तुला  तनाव, अशांति व कष्ट, घटनाग्रस्त होने से बचें, रुके कार्य निपटा लेवें, कार्य बनेंगे।
वृश्चिक स्त्री-शरीर सुख, मनोबल उत्साहवर्धक होगा, विरोध होगा, ध्यान अवश्य रखें।
धनु स्वभाव में उद्विघ्नता, क्लेश, मन अशांति से बचें, कार्य अवरोध अवश्य होगा।
मकर सफलता के साधन जुटायें, मनोबल उत्साहवर्धक होगा, समय का ध्यान अवश्य रखें।
कुंभ विशेष कार्य स्थिगित रखें, मानसिक-विभ्रम व उद्विघ्नता से आप अवश्य बचेंगे।
मीन किसी तनाव व क्लेश से बचें, मानसिक उद्विघ्नता बनेगी, परेशानी होगी, ध्यान दें।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]