Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 24 नवम्बर, 2021

1 min read
शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष- जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष, हेमंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि पंचमी, बुधवासरे, पुर्नवसु नक्षत्रें, शुक्ल योगे, कौलव करणे, कर्क की चंद्रमा, अन्न प्रा.दिरागमन, वाहन क्रय विक्रय उत्तर दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य किन्तु जिद्दी-हठी, स्वाभिमानी, कुशल वक्ता-अधिवक्ता, शिक्षक तथा लकड़ी का व्यापारी, ठेकेदार, आरा मशीन वाला, लकड़ी चीरने वाला होगा।

आज का राशिफल

मेष सफलता के साधन जुटायें, धन लाभ, आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा।
वृषभ सफलता के साधन जुटायें, इष्ट-मित्र सुखवर्धक होंगे, कार्य करें लाभ होगा।
मिथुन सफलता के साधन जुटायें, स्त्री-वर्ग से हर्ष-उल्लास, भोग-ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।
कर्क अर्थ-व्यवस्था श्रेष्ठ होगी, धन का लाभ आशानुकूल होगा, कार्य लाभ होगा।
सिंह मानसिक अशांति विभ्रम में रखेगी, धन लाभ, आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा।
कन्या किसी के चुंगल से फंसने से बचें, भावुकता से बचिये, कार्य सफल अवश्य होंगे।
तुला समृद्धि के साधन जुटायें, प्रबलता बनी रहेगी, कार्यवृद्धि होगी ध्यान अवश्य दें।
वृश्चिक समृद्धि के साधन जुटायें, प्रबलता व कुशलता से संतोष होगा, समय का ध्यान रखें।
धनु संतान के कार्यों में सफलता होगी, प्रतिष्ठा एवं समानता से खुशी होगी।
मकर मान-प्रतिष्ठा महत्वपूर्ण रहे, सभी कार्यों को एक-एक करके समय पर निपटा लें।
कुंभ प्रयत्न सफल हो, मित्र-वर्ग से तनाव, अशांति, मानसिक विभ्रम बना रहेगा।
मीन  

नवीन कार्यों में संतोष होगा, तनाव अवरोध से बचिये, उन्नति होगी।लेन-देन के मामले में हानि, अनावश्यक विवाद कष्टप्रद होगा, समय अनुकूल नहीं।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]