Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 23 नवम्बर, 2021

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष - जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष, हेमंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि चौथ, भौमवासरे, आद्रा नक्षत्रें, शुभ योगे, वल करणे, मिथुन की चंद्रमा, श्री गणेश चौथ क्रत, चंद्रोदय रात्रि 8/35 रोग स्नान मुर्हूत तथापि वाहन क्रय विक्रय मुर्हूत धान्य छेदन तथापि पश्चियम दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमानी, चपल, चतुर, चंचल, स्वाभिमानी, उत्तम वृत्ति वाला, योगी-भोगी, धनी-मानी, जिद्दी-हठी, वक्ता-अधिवक्ता, मार्केटिंग मैनेजर, दलाल तथा कमीशन एजेन्ट होगा।

आज का राशिफल

मेष इष्ट-मित्र सुखवर्धक होंगे, व्यवसायिक क्षमता में वृद्धि, कार्य योजना फलीभूत होगी।
वृषभ मनोवृत्ति संवेदनशील रहे, कार्यगति अनुकूल रहे, चिन्तायें कम हेंगी, ध्यान दें।
मिथुन मनोवृत्ति संवेदनशील रहे, कार्यगति अनुकूल रहे, चिन्तायें कम होंगी।
कर्क  कुटुम्ब में शत्रु समाचार, दैनिक व्यवसाय में अनुकूलता होगी ध्यान दें।
सिंह मान-प्रतिष्ठा, प्रभुत्व वृद्धि, कार्य-व्यवसाय में संतोष, स्त्री-वर्ग से कार्य सफल होगा।
कन्या समय अनुकूल नहीं विशेष कार्य स्थगित रखें, लेन-देन के मामले में हानि होगी।
तुला समय साधारण गति से बीते, व्यवसाय में प्रगति, स्त्री-वर्ग से प्रीत होगी।
वृश्चिक प्रबलता, प्रभुत्व वृद्धि, कार्य-कुशलता से संतोष एवं योजनायें बनेंगी ध्यान दें।
धनु मनोबल उत्साहवर्धक होगा, सोचे हुये कार्य समय पर बनेंगे किन्तु धोखे से बचें।
मकर तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक विभ्रम, स्त्री-शरीर कष्ट होगा ध्यान दें।
कुंभ समय अनुकूल नहीं, विशेष कार्य स्थगित रखें, लेन-देन के मामले में हानि हो।
मीन लेन-देन के मामले में हानि, अनावश्यक विवाद कष्टप्रद होगा, समय अनुकूल नहीं।

लेन-देन के मामले में हानि, अनावश्यक विवाद कष्टप्रद होगा, समय अनुकूल नहीं।- डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]