September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 18 नवम्बर, 2021

शुभसंवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, कार्तिक कृष्ण पक्ष - जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभसंवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, कार्तिक कृष्ण पक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि चिर्तुदर्शा, गुरुवासरे, भरणी नक्षत्रें, वलयोगे, वणिक करणे, मेष की चंद्रमा, भद्रा दो. 11/35 वैकुंठ चर्तुदर्शी क्रत, पूर्णिमा क्रत, रोग स्नान मुर्हूत, व्यापार मुर्हूत, क्रय विक्रय मुर्हूत, पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमानी, चपल, चतुर, चंचल, स्वाभिमानी, उत्तम वृत्ति वाला, बैंक कर्मचारी, कैशियर, लेखापाल, धनी-मानी, कुशल वक्ता-अधिवक्ता, शासक-प्रशासक, गुणी होगा।

आज का राशिफल

मेष अपने आप पर नियंत्रण रखें, चिंता, विभ्रम, अशांति से बचिये, धैर्य रखें।
वृषभ अधिकारियों के तनाव व क्रोध से बचें, सतर्कता से कार्य अवश्य करें।
मिथुन स्त्री-वर्ग से हर्ष-उल्लास, कार्य-कुशलता से संतोष, समृद्धि के साधन बनेंगे।
कर्क विरोधी तत्व परेशान करेंगे, व्यवसायिक कार्यों में बाधा, चिन्ता बढ़ेगी।
सिंह योजनायें फलीभूत होंगी एवं भावनायें उदार बनेंगी, कार्य अवश्य बनेंगे।
कन्या नवीन पद्यति से संतोष, तनाव से बचिये, अनायास आरोप-प्रत्यारोप होगा।
तुला समय साधारण गति से बीतेगा, व्यवसाय में प्रगति अवश्य होगी ध्यान दें।
वृश्चिक मनोवृत्ति अधिक संवेदनशील हो, कार्यवृत्ति में सुधार अवश्य होगा।
धनु चिन्ता निवृत्ति, अर्थलाभ, योजनायें फलीभूत होंगी, स्त्री-सुख होगा।
मकर अचानक यात्रा के प्रसंग बनेंगे, कार्य-योजना फलीभूत अवश्य ही होगी।
कुंभ चिन्ता मन को उद्विघ्न रखे, स्वयं पर नियंत्रण रखें, स्त्री-वर्ग से तनाव व क्लेश होगा।
मीन दैनिक कार्यगति अनुकूल, आर्थिक योजना फलीभूत अवश्य ही होगी।

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *