Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल – 12 नवम्बर, 2021

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, कार्तिक शुक्ल पक्ष - जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, कार्तिक शुक्ल पक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि अष्टमी, शुक्रवासरे, घनिष्ठा नाम नक्षत्रें, वृद्धि योगे, वल करणे, कुंभ की चंद्रमा, गोपाष्टमी, पंचक प्रारंभ 8/13 व्यापार मुर्हूत, दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमानी, चपल, चतुर, चंचल, स्वाभिमानी, उत्तम वृत्ति वाला, योगी-भोगी, धनी-मानी, कुशल वक्ता-अधिवक्ता, शासक-प्रशासक, उद्यमी, शिक्षक-शिक्षाविद्, विद्वान पंडित होगा।

आज का राशिफल

मेष स्थिति पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये संयम से कार्य निपटा लें, धैर्य रखें।
वृषभ समय की गति अनुकूल, परिश्रम सफल होगा, क्षमता में अनुकूल वृद्धि होगी।
मिथुन तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक बेचैनी, स्वभाव में उद्विघ्नता से बचें।
कर्क आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा, कार्यगति में सुधार होगा, सोचे हुये कार्य बन जायेंगे।
सिंह चिन्ता निवृत्ति, योजनायें फलीभूत होंगी, सतर्कता से कार्य करने पर लाभ होगा।
कन्या भाग्य का सितारा प्रबल रहेगा, बिगड़े हुये कार्य बनेंगे, मित्रों से सुख होगा।
तुला असमंजस की स्थिति बनी रहेगी, तर्क-वितर्क में विजय, सफलता के साधन बनेंगे।
वृश्चिक सफलता के साधन जुटायें, विशेष कार्य स्थितिग रखें, कार्य अवरोध होगा।
धनु वातावरण असमंजस में रखे, अनेक प्रकार की बाधायें सामने आयेंगी धैर्य से काम लें।
मकर कुटुम्ब में सुखवर्धक योजनायें बनेंगी, किसी का कार्य लाभ होने से आपको संतोष अवश्य होगा।
कुंभ स्वभाव में बेचैनी, मानसिक खिन्नता, अनावश्यक भटकना पड़ेगा, कार्य बनेंगे।
मीन परिश्रम करने पर भी सफलता दूर दिखायी देगी, कुछ तनाव व परेशानी का अनुभव होगा।

 

– डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]