September 7, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल– 09 जनवरी, 2022

1 min read
शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, पौष शुक्ल पक्ष- जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, पौष शुक्ल पक्ष, हेमंत ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि सप्तमी, रविवासरे, उत्तराषाढ़ा नक्षत्रे, वल योगे, वणिक करणे, मीन की चंद्रमा, भद्रा दो.2/40 मूल प्रा.दि.11/18 सूती स्नान मुर्हूत, रोग स्नान, व्यापार मुर्हूत, धान्य छेदन मु. उत्तर fिदशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, चपल, जिद्दी-हठी, स्वाभिमानी, कुशल वक्ता-प्रवक्ता, शासक-प्रशासक होगा।

आज का राशिफल

मेष स्त्री-वर्ग से हर्ष-उल्लास एवं कार्यकुशलता से संतोष होगा, रुके कार्य अवश्य ही बनेंगे।
वृषभ योजनाएं फलीभूत होंगी, स्वाभाव में बेचैनी कष्टप्रद होगी, रुके कार्यों की ओर ध्यान दें।
मिथुन कार्यक्षमता अनुकूल होगी, कार्यवृत्ति में सुधार होगा, संघर्षशीलता कष्टप्रद होगी।
कर्क  आर्थिक हानि, योजना बनाकर बिगड़े कार्य निपटा लेवें, व्यावसायिक क्षमता अवश्य बढ़ेगी।
सिंह झगड़े के कारण धन का व्यय होगा, उत्तेजित होने से बचें अन्यथा हानि होने की संभावना है।
कन्या कार्यकुशलता से संतोष, इष्ट मित्र सुखवर्धक होंगे, आर्थिक लाभ होगा।
तुला योजनाएं फलीभूत होंगी, इष्ट मित्र सुखवर्धक हों लेकिन स्त्री-वर्ग से हर्ष अवश्य होगा।
वृश्चिक मानसिक विभ्रम, उपद्रव, असमंजस की स्थिति से हानि होगी, समय का ध्यान रखें।
धनु चिन्ताएं कम होंगी, सफलता के साधन जुटायें, कार्य संतोषप्रद चल सकेगा, ध्यान रखें।
मकर  दैनिक कार्यगति में सुधार होगा, आर्थिक योजना पूर्ण होगी, धन का आगमन एवं लाभ होगा।
कुंभ चिन्ताएं कम हों, तनाव के बाद चित्त का शांति होगी तथा समस्या सुलझेंगी।
मीन स्त्री-वर्ग से सुख भोग, ऐश्वर्य की प्राप्ति, आर्थिक स्थिति अनुकूल तथा लाभ के अवसर अवश्य आयेंगे।

 – डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]