December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज का राशिफल– 15 दिसंबर, 2021

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष- जाने कैसा रहेगा आपका दिन
आज का राशिफल
आज का दिन शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिम तिथि द्वादशी, बुधवासरे, भरणी नक्षत्रें, वल योगे, वल करणे, सिंह की चंद्रमा, व्यापार धान्य छेदन मुर्हूत, सर्वार्थ सिद्ध योग औषधि सेवन तथा औषधि निर्माण मुर्हूत, पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान किन्तु जिद्दी-हठी, योगी-भोगी, कमीशन एजेन्ट, दलाल, बैंक कर्मचारी, उच्च-स्तर का धनी तथा भूमि-भवन का मालिक होगा।

आज का राशिफल

मेष आशानुकूल सफलता से हर्ष, कार्यवृत्ति में सुधार तथा लाभ अवश्य होगा।
वृषभ कार्य-व्यवसाय में बाधा, चिन्ता व व्याग्रता, मानसिक उदाशीनता होगी।
मिथुन इष्ट-मित्र सुखवर्धक होंगे, दैनिक कार्यगति अनुकूल होगी, चिन्ता कम होगी।
कर्क विशेष परिवर्तन स्थिगित रखें, प्रयास करने पर थोड़ा लाभ प्राप्त होगा।
सिंह सामाजिक-कार्य में हर्ष-उल्लास, स्त्री-वर्ग से समर्थन अवश्य प्राप्त होगा।
कन्या आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा, कार्यवृत्ति में सुधार होगा तथा मनोबल बढ़ेगा।
तुला अशुद्ध गोचर रहने से उत्साहीनता, असमर्थता तथा दूषित वातावरण बनेगा।
वृश्चिक भाग्य का सितारा प्रबल हो, बिगड़े कार्य अवश्य बनेंगे, इष्ट-मित्र सुखवर्धक होंगे।
धनु बिगड़े कार्य बनें, इष्ट-मित्रों से लाभ होगा, भाग्य में सुधार के साथ लाभ होगा।
मकर मनोवृत्ति संवेदनशील रहे, स्त्री-वर्ग से हर्ष-उल्लास होगा तथा लाभ मार्ग बनेगा।
कुंभ अकारण ही मन उद्विघ्न रहेगा, चिन्ता से मुक्त होकर कार्य करें, ध्यान दें।
मीन  

दैनिक-कार्यगति में अनुकूलता बनेगी, चिन्ताएं कम हों, सफलता के साधन जुटायें।

 – डॉ पीएल गौतमाचार्य / मोनिका

[epic_carousel_3 show_nav=”true” enable_autoplay=”true” include_category=”1665″]