ऊधम सिंह नगर: रोजा खोलने के लिए बजेगा हूटर
सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: रमजान करीम के महीने में मुस्लिम समुदाय की मांग पर डीएम के आदेश के बाद अब रमजान के दिनों में मस्जिद में हूटर बजाकर रोज़ा खोला जा सकेगा। इसको लेकर आज सितारगंज कोतवाली में मुस्लिम समुदाय की बैठक कर सितारगंज सीओ सुरजीत कुमार ने जानकारी दी ।
सितारगंज क्षेत्र में ये मांग की गयी थी कि कोरोना जैसी महामारी में अजान व रोजा खोलने के लिए निश्चित समय का पता घर बैठे लगा पाना मुश्किल होगा, जिसका कोई हल होना चाहिए। इसके चलते डीएम ऊधमसिंहनगर द्वारा आदेश दिए गए है कि सब लोग अपने घरों में ही रोजे रखेंगे लेकिन क्षेत्र में एक बड़ी मस्जिद में 5 सेकेंड के लिए अज़ान व रोज़े खोलने के लिए हूटर बजा कर रोज़ा खोलने की सूचना दी जायेगी।