10 दिन पहले भाजपा की प्रचंड जीत की होली मनेगी: मोदी
कानपुर देहात । यूपी में अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुंकार बरते हुए कहा कि इस बार 10 दिन पहले भाजपा की प्रचंड जीत की होली मनेगी। पीएम मोदी ने सोमवार को कानपुर में रैली को संबोधित करते हुए गोवा तक को साधने की कोशिश की।
यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच गोवा और उत्तराखंड में टीएमसी नेता की ओर से ‘हिंदू वोट बंटवारे’ को लेकर कही गई बात को आधार बनाकर पीएम मोदी जमकर बरसे और कहा कि चुनाव आयोग को इसको संज्ञान में लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गोवा और यूपी की जनता को भी इस पर गौर करना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने गोवा के टीएमसी नेता का अखबार में इंटरव्यू देखा है। ममता बनर्जी की पार्टी के एक नेता जो गोवा में पहली बार लड़ रहे हैं, उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी का यहां तो वजूद है नहीं, क्यों यहां चुनाव लड़ रहे हो, उन्होंने जो जवाब दिया वह चुनाव आयोग के लिए गौर करने लायक है, मेरे यूपी के मतदाताओं के लिए भी गौर करने लायक है।
Kanpur Dehat and the surrounding areas are going to bless BJP yet again! Watch. https://t.co/kSjrurZole
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2022
उन्होंने कहा कि हमने तो उस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया है क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं। आप देखिए क्या हिम्मत। क्या यह सेक्युलरिज्म है क्या? आप खुलेआम कहें कि हिंदू वोट बांटना चाहते हैं, तो किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हो? मैं गोवा के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह मौका है इस तरह की राजनीति को दफना देने का।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि दो फेज की वोटिंग से चार बातें साफ हो चुकी हैं, इस बार होली 10 दिन पहले रंगो वाली होली जनता मनाएगी। भाजपा की प्रचंड जीत की होली मनेगी। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार, योगी की सरकार फिर से जोर शोर से गाजे-बाजे के साथ आ रही है। हर जाति, हर बिरादरी, हर वर्ग के लोग बिना बटे, गांव-शहर एकजुट होकर बीजेपी को वोट कर रहे हैं, दूसरा फेज भी बढ़ रहा है। माता-बहनों और बेटियों ने भाजपा का झंडा उठा लिया, सुरक्षा और सम्मान के लिए भाजपा को वोट किया है। मुस्लिम बहने चुपचाप, बिना शोर सराबे के लिए बिन डर के घर से भाजपा को वोट करने के लिए निकल रही है, उनका मानना है जो सुख-दुख में काम आता है वही अपना होता है।
माफियावादियों ने कानपुर के उद्योगों को तालाबंदी की तरफ धकेला।
डबल इंजन की भाजपा सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बना रही है।
सबका साथ, सबका विकास यही हमारा मंत्र है, यही हमारा संकल्प है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/GFDZqpRICi
— BJP (@BJP4India) February 14, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी में योगी शासन के कारण घोर परिवारवादियों का माफियाराज अब अंतिम सांसें गिन रहा है। अगर ये वापस आ गए तो यूपी में माफियाराज फिर से सांसें लेने लगेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अकबरपुर में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवादियों का वश चलता तो यूपी का हर मुहल्ले में माफियागंज मुहल्ले बना देते।