एचएनबी गढ़वाल विश्विद्यालय में ऑनलाइन फॉर्म की तारीख तय; नाखुश छात्र
छात्रों की मांग है कि जब तक लाॅकडाउन समाप्त नहीं हो जाता तब तक फॉर्म भरने की तारीख को समाप्त न किया जाए।
रिपोर्ट: मुकेश बछेती
ख़ास बात:
- विश्विद्यालय में ऑनलाइन फॉर्म की तारीख तय
- विश्वविद्यालय के फैसले से नाखुश हैं छात्र
- छात्रों ने दी धरना देने की चेतावनी
- फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाने की मांग
पौड़ी: एचएनबी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए तिथि तय हुई है। जिसपर पौड़ी के छात्रों में रोष देखने को मिल रहा है। साथ ही छात्र धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी देते नज़र आ रहे हैं। छात्रों की मांग है कि जब तक लाॅकडाउन समाप्त नहीं हो जाता तब तक फॉर्म भरने की तारीख को समाप्त न किया जाए।
वहीं कई छात्र जो दूर दराज़ के इलाकों में रहते हैं उनको कनेक्टिविटी की दिक्कत होती है और ऐसे में वो फॉर्म भरने का कार्य नहीं कर पाएंगें, जिससे छात्रों को आगे भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।