October 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की मे पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली

बसंत हत्याकांड में जेल जा चुका हैमनीष उर्फ बाबू |

रुड़की ।  गोल भट्टा मोहल्ले में आपसी रंजिश को लेकर तीन लोगो ने घर के पास ही एक दुकान के बाहर हिस्ट्रीशीटर की  गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद हत्या से आक्रोशित परिजनों ने सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया, भीड़ ने वहां पर आए एक युवक को जमकर पीटा जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह युवक को आक्रोशित भीड़ से बचाया।

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गोल भट्टा मोहल्ले में घर के पास ही एक दुकान के बाहर हिस्ट्रीशीटर को तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों युवक खुद ही कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। वही हत्या से आक्रोशित परिजनों ने सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया, भीड़ ने वहां पर आए एक युवक को जमकर पीटा, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से उक्त युवक को बचाया। वहीं बाबू के दो गोली लगी हैं एक सिर में और दूसरी छाती में।

मृतक बाबू प्रवीण वाल्मीकि गैंग का शूटर भी रह चुका है। वहीं पुलिस के मुताबिक मनीष उर्फ बाबू सिविल लाइन कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। मोहल्ले के ही दो युवकों से इसका विवाद चल रहा था । गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे वह घर के पास ही एक दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले दोनों युवक वहां पर आए जिनके साथ उनका मोहनपुरा निवासी साथी भी था। आरोप है कि इसी दौरान युवको ने मनीष उर्फ बाबू को गोली मार दी, गोली लगते ही मनीष उर्फ बाबू नीचे गिर पड़ा, गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आरोपित सीधे सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

बसंत हत्याकांड में जेल जा चुका है मनीष

वहीं मनीष उर्फ बाबू सफाई नायक हत्याकांड के मामले में जेल जा चुका है। 25 जनवरी वर्ष 2016 में रुड़की नगर निगम के सफाई नायक बसंत की रामनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में पुलिस ने मनीष उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मृतक मनीष उर्फ बाबू सिविल लाइन कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। इस मामले में मृतक के परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *