December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने पर हिन्दू संगठनों में रोष

बजरंग दल समेत तमाम हिन्दू संगठनों ने अपना गुस्सा जाहिर कर द्वारका रोड पर जाम लगाया

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका जिले के ककरौला गांव में एक मंदिर में हनुमान जी समेत कई देवी देवताओं की मूर्तियों को आरोपी महेश द्वारा बुरी तरह तोड़ दिया गया।

जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो बजरंग दल समेत तमाम हिन्दू संगठनों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए द्वारका मोड़ की रोड पर जाम लगा दिया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया। आरोपी ने बताया कि दिल्ली में गर्मी है, बारिश भी नहीं हो रही है, इसके लिए वो हनुमान जी को जिम्मेदार मानता है। इसी के चलते उसने हनुमान जी की मूर्ति के साथ बाकी मूर्तियों को तोड़ दिया।

 यूआईडीएआई ने बताया आधार कार्ड को सेफ रखने का नया तरीका

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि घटना सोमवार रात में हुई। एक व्यक्ति भगवा रंग के कपड़े पहनकर आया और उसके हाथ में एक कुल्हाड़ी थी। उसने न सिर्फ 3 जगहों पर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया बल्कि गमलों में लगे पौधों को भी काट डाला। आरोपी की पहचान महेश के तौर पर हुई है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]