Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हाई कोर्ट ने बताया देवस्थानम बोर्ड को संवैधानिक

मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अधिनियम को संवैधानिक करार दिया है।

नैनीताल: आज नैनीताल हाई कोर्ट से उत्तराखंड सरकार को चारधाम देवस्थानम अधिनियम को लेकर बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अधिनियम को संवैधानिक करार दिया है।

आपको बता दें कि इस सन्दर्भ में राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अधिनियम को जनहित याचिका दायर कर चुनौती दी थी।

  • चारधाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर हाईकोर्ट फैसला
  • हाईकोर्ट ने सरकार के एक्ट को बताया सही
  • राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज
  • एक्ट को निरस्त करने की थी मांग
  • सुब्रमण्यम स्वामी ने दी थी हाईकोर्ट में चुनौती