February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

धारचूला तहसील के उच्च हिमालई क्षेत्र में भारी बर्फबारी: देखे वीडियो

धारचूला में रविवार से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

धारचूला पिथोरागढ़। धारचूला में रविवार से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । दारमा वैली में बर्फ सुबह 6:30 से लगातार बर्फ पड रही है ।वहीं दुसरी तरफ लिपूलेख मार्ग दो जगह मलघाट ,ओर गरभा धार में बन्द होगया है साथ ही सभी क्षेत्रों में कुटी ,गुजीं ,रोगकोग ,में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त होगया है ।गांव वासीयों कि आलू ,कि फसल इत्यादि बर्फ की भेट चढ़ गयी है ।वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने बीआरओ, आइटीबीपी, एस एस बी,सभी लोगों को अलर्ट मूड में रखा गया है । संवेदन शील जिला पिथोरागढ़ का तहसील धारचूला है जहां लगातार बर्फ ओर निचले क्षेत्रों मैं बारिश जोरो पर है । छिरकीला एन एच पीसी डैम की सडक भी टूट गई है दारमा वैली सडक फिर बन्द ।

कुटी के गांव के लामा विरेन्द्र ने बताया की जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लगातार बर्फ से सभी मार्ग बन्द हो गया है ।कुटी गांव चायना तिब्बत बोर्डर में अन्तिम गांव है । जहां से बोर्डर की ऐरीया लग जाती है ।

अभी भी बारिश लगी है । धारचूला में 58,mm बारिश अभी तक हो चूकी है । अभी अभी कुटी , लिपूलेख दर्रा में भी बर्फ पड रहा है ।जो लगातार जारी है हम ने सबको अलर्ट जारी किया है।