दून में भारी बारिश बनी आफत, जगह-जगह लोग परेशान
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दो हफ्ते से लगातार दहशत का माहौल है। लगातार हो रही भारी वर्षा से क्या पहाड़, क्या मैदान सब जगह तबाही मची है जिसका असर अब राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है।
बीते हफ्ते देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश के चलते सड़कों पर तीन से चार फुट तक का जल भराव देखने को मिला। सड़क किनारे के घरों, दुकानों में जगह-जगह पर पानी घुस गया और क्षेत्रवासियों के लिए ख़ासी मशक्क़त का सबब बना।
लगातार हो रही बारिश से लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया जिसमें उनका लाखों का सामान खराब हो गया। वहीं इस मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें नदियों में तब्दील हो गयी हैं।
जगह जगह बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। पानी के साथ पत्थर, मलबा भी सड़कों पर लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है। जहाँ कुछ इलाकों में लोग रात को सोने के बजाय पानी से अपने सामान का बचाव करते दिखाई दिए तो वहीं कई घरों से एसडीआरफ को लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा। घरों में इतना पानी मानो झील बन गयी हो। ऐसे में बुजुर्ग लोगों को एसडीआरफ ने कंधे पर बिठाकर वहां से निकाला।
सड़कों पर भी हाल कुछ यूँ ही रहा जहाँ सड़क पर चलती कई गाड़ियाँ पानी घुसने के वजह से बीच रास्ते मे फँस गयीं। शहर भर में जगह-जगह इसी तरह की स्थिति बनी रही।
ताज्जुब की बात तो ये रही कि रिस्पना और मोहकमपुर के फ्लाईओवर के मुहाने पर 3 से 4 फुट तक जल भराव रहा जिस से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई वाहन पानी के बहाव से पानी घुसने से खराब भी हुऐ।
ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर हुई समीक्षा बैठक
हालांकि तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहना लाज़मी है लेकिन जहाँ एक तरफ देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी चल रही है वहीं कुछ घंटों की बारिश से नयी प्लानिंग व करोड़ों की लागत से बने फ्लाईओवर व सड़कों का ये हाल है तो सवाल उठना ज़रूरी भी है और लाज़मी भी। ऐसे में इन फ्लाईओवरों और सड़कों के लिए ज़िम्मेदार इंजीनयरस की काबिलियत पर भी प्रश्नचिन्ह लग जाता है।