December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

केदार घाटी मे भारी बारिश से जनजीवन ख़तरे में

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंण्ड राज मार्ग बासंवाड़ा से सोन प्रयाग तक मार्ग क्षतिग्रस्त होने की ख़बरें हैं। प्रशासन व निर्माण विभाग स्थिति पर नजर बनाये है और सड़कों पर आये मलबे को हटाने की कोशिशें जारी हैं।

[sp_wpcarousel id=”8135″]

रुद्रप्रयाग: ज़िला रुद्रप्रयाग की केदारनाथ घाटी मे लगातार हो रही भारी बारिश से कई गांवों में भू-धंसाव, अतिवृष्टि व जल भराव की ख़बरें आ रही हैं।

बुधवार रात हुई भारी बारिश से सोनप्रयाग, फाटा, रामपुर, आदि जगहों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें आप विडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार बादल फटने के चलते भारी नुकसान व जन जीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही दिन-रात की बारिश से लोग घबराये हुए हैं और दहशत में है।

 

तेज़ वर्षा के चलते सड़कें टूट चुकी हैं और गधेरों मे आया उफ़ान, घरों व बाजारों मे मलबे के साथ बहने लगा।

 

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंण्ड राज मार्ग बासंवाड़ा से सोन प्रयाग तक मार्ग क्षतिग्रस्त होने की ख़बरें हैं।

प्रशासन व निर्माण विभाग स्थिति पर नजर बनाये है और सड़कों पर आये मलबे को हटाने की कोशिशें जारी हैं।

हालांकि किसी बड़ी घटना की खबर नहीं मिली है मगर मकानों, गोशालाओं, दुकानों, सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है।