भारी बारिश से ‘ताल बना कोविड अस्पताल’ – देखें हैरान करने वाला विडियो
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। देहरादून में शनिवार रात हुई लगातार भारी बारिश से सड़कें तालाब बन गईं। सड़कों पर पानी नदी की रफ्तार से बहता नजर आया। वहीं, घरों और दुकानों में भी पानी भर गया।
वहीं देहरादून में राज्य के सबसे बड़े व कोविड अस्पताल में देर रात भारी बारिश के बाद जो तस्वीरें सामने आईं वो हैरान करने वाली हैं। कोरोना मरीजों के अस्पताल में घुसे पानी से देर रात अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में बनी नई इमरजेंसी के मुख्य गेट से ये पानी घुसा जो कि पीछे तक पंहुच गया।
देर रात ही अस्पताल के सीनियर अधिकारियों को इस बात का पता चला तो वो सीधे दून अस्पताल पंहुचे। मरीजों को ऊपर के वार्डों में शिफ्ट किया गया है। सुबह जाकर अस्पताल के हालत सामान्य हो पाए। बताया जा रहा है कि अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम में कोई कमी नहीं है। आज तक अस्पताल में इस तरह से जलभराव की दिक्कत नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि सड़क पर मज़ार की तरफ नगर निगम का नाला चोक होने के कारण सारा पानी मज़ार के नीचे से अस्पताल की इमरजेंसी से होते हुए वार्ड में घुसा जिसके बाद से रात भर और अगली सुबह अस्पताल के स्टाफ और मरीज़ों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।