उत्तराखंड में तेज बारिश से जन-जीवन प्रभावित

देहरादून । मौसम बदलने के कारण पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश हो रही है। उत्तराखंड में हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं। पिछले 48 घंटों से उत्तराखंड में तेज बारिश हो रही है। बारिश से कुछ इलाके काफी ज्यादा प्रभावित हुए है जिसके कारण भूस्खलन की घटनाएं होना भी शुरू हो गई है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ।
भूस्खलन के कराण सड़क पर कई वाहन फंसे गये और कुछ तो क्षतिग्रस्त हो गए थे। सड़क पर आने-जाने का रास्ता बंद हो गया जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड और नारकोटा क्षेत्रों में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। रुद्रप्रयाग के पास मेदानपुर में केदारनाथ-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया है।
उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस सप्ताह की शुरुआत में, उत्तराखंड में देहरादून-रानीपोखरी-ऋषिकेश राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए खोला गया एक वैकल्पिक मार्ग अचानक बाढ़ में बह गया था।