December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश की संभावना

यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह भी दी

देहरादून । उत्तराखंड में बारिश के चलते हालात चिंताजनक बने हुए हैं। चट्टान के ​सड़क पर गिर जाने के चलते ऋषिकेश-श्रीनगर नेशनल हाईवे ठप हो गया है तो मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 15 अगस्त तक पूरे राज्य में पर्याप्त बारिश होने की संभावना जताई गई है। यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह भी दी है।

वहीं पौड़ी के नेशनल हाईवे 58 तोता घाटी के पास मार्ग बंद हो गया क्योंकि वहां एक पहाड़ी से चट्टान का भारी टुकड़ा सड़क पर गिर पड़ा। मलबा सड़क पर इकट्ठा हो जाने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।  इस बीच एक पुलिस वैन कैदियों को इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स लेकर जा रही थी, लेकिन पौड़ी ज़िले में भारी बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थितियां बन गई हैं, इसी के चलते वैन के एक सड़क पर इस तरह फंसने की तस्वीरें आईं, जैसे किसी उफनती हुई नदी में गाड़ी फंसी हो।

बताया गया कि स्थानीय पुलिस ने बाद में क्रेन की मदद से वैन को निकाला। कुछ और तस्वीरें उत्तरकाशी से भी आईं। उत्तरकाशी ज़िले में मुश्किल रास्तों को पार करते हुए कोविड 19 वैक्सीन लगाने की कवायद की जा रही है। हेल्थ वर्कर भूस्खलन एवं बारिश के चलते बंद, ठप या मलबे भरे रास्तों से होकर दूर दराज़ के इलाकों तक वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ ज़िलों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, वेदर चैनल की मानें तो इन ज़िलों समेत अन्य इलाकों में भी रह रहकर बारिश होने और तूफानी हवाएं चलने के अनुमान हैं।