September 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी मे मूलसलाधार बारिश, एसडीआरएफ टीम हाई अलर्ट पर

जिले में बीते दिनों हुई मूलसलाधार बारिश को देखते हुए अब एसएसपी पी रेणुका देवी ने पौड़ी जिले की जल पुलिस और जिले में तीन अलग अलग क्षेत्रों में तैनात एसडीआरएफ टीम को अब अलर्ट रहने के निर्देश दे दिये हैं ।

पौड़ी।  जिले में बीते दिनों हुई मूलसलाधार बारिश को देखते हुए अब एसएसपी पी रेणुका देवी ने पौड़ी जिले की जल पुलिस और जिले में तीन अलग अलग क्षेत्रों में तैनात एसडीआरएफ टीम को अब अलर्ट रहने के निर्देश दे दिये हैं। मूसलाधार बारिश के कारण जिले के नदी नाले उफान पर बन आये थे जिस पर नदियो के जलस्तर बढता गया। जिसके बाद हालात बेकाबू होता देख अब पौड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी ने किसी भी आपदा के घटित होने पर तत्काल रैस्कूय आपरेशन शुरू करेन के निर्देश एसडीआरएफ टीम और जल पुलिस को दिये हैं।

दरअसल जिले मे   पिछले दिनों हुई बारिश के कारण अलकनन्दा नदी के जलस्तर को खतरे के निशान से उपर बढ गया था अलकनंदा नदी खतरे के निशान से भी उपर बहने लगी थी जिसमें कई घाट तक जलमग्न हो गये थे ऐसे मे  पौड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी ने जल पुलिस जहां जल स्तर की घटनाओं को पर नजर बनाने को कहा है तो वहीं एसडीआरएफ टीम को पूर्ण रैस्कयू उपकरणों के साथ हाई  अर्लट पर रहने के लिये कहा गया है और पल पल के हालातो पर नजर बनाने के निर्दश दिये गये हैं बताते चलें कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से उपर पहुंचा गया था वहीं जिले में कई जगह पर लैंडस्लाईड की घटनाओं से सडके  भी जगह जगह बाधित हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *