September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दोनों जिलों में बहुत भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश व गर्जन के साथ बौछार होने का भी अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को सुबह कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। हालांकि आठ बजे के बाद मौसम सामान्य हो गया और धूप निकल गई। तेज धूप होने के चलते उमस भरी गर्मी रही। हालांकि शाम को एक बार फिर आसमान में बादल छा गए और रात को बारिश का मौसम हो गया।
बारिश के कारण तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 व न्यूनतम तापमान 21.2 वहीं, पंतनगर में अधिकतम 34.6 व न्यूनतम तापमान 26.2, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 21.5 व अधिकतम 14.7 जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 26.1 व न्यूनतम तापमान 16.2 रहा।