उत्तराखंड के चार जिलों में भरी बारिश का अलर्ट
देहरादून | प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के चार जिलों में गर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज विशेषकर नैनीताल, हरिद्वार, चंपावत और देहरादून जनपद के अनेक स्थानों में गर्जन चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और देहरादून में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, बात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य मैदानी जनपदों की करें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भी आज कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]