December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पहाड़ों में घट रही हैं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं : मनीष खंडूड़ी

वर्तमान सरकार भी स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी में लाने में हुई नाकाम

पौड़ी | पौड़ी पहुंचे कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगातार घटती जा रही है ऐसे में वर्तमान सरकार भी स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी में लाने में नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव होने से ग्रामीणों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिसको लेकर अब ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए उनके द्वारा एक टेलीमेडिसन सुविधा शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 918010029029 नंबर पर फोन या वीडियो कॉल करके निशुल्क टेलीमेडिसन का लाभ उठा सकते है। इस सेवा को शुरू करने का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को घर पर ही निशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सके।