Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

स्वास्थ्य मंत्री ने किया जिला अस्पताल पौड़ी का औचक निरीक्षण

डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी,पाबौ और घंडियाल को प्रदेश सरकार की ओर से पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए महंत इंद्रेश को दिया गया है|

पौड़ी | प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने मंगलवार को  जिला चिकित्सालय  का  निरीक्षण किया साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की बात कही।  डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी,पाबौ और घंडियाल का निरीक्षण करने के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए बैठक आयोजित कि जाएगी |

डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी,पाबौ और घंडियाल को प्रदेश सरकार की ओर से पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए महंत इंद्रेश को दिया गया है| उनकी ओर से मंगलवार को  तीनों ही अस्पतालों का निरीक्षण किया जाएगा। और अस्पतालों के निरीक्षण करने के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी बैठक करके अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी सुझाव लिए जाएंगे। साथ ही जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए पौड़ी अस्पताल में बेहतर उपकरण लगाए जाएंगे और 15 दिन के अंदर यहां पर नयी सिटी स्कैन मशीन भी लगाई जाएगी ताकि इसे रेफर सेंटर न बनने दिया जाए।

देहरादून जिलाधिकारी समेत 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले

कोरोना के चलते सतर्कता जरुरी