कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
रुड़की | कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जिला चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर जरूरी एहतियात बरतने का आदेश दे रहे है। मंगलौर सीएचसी अस्पताल पहुँचे हरिद्वार जिला चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। तीसरी लहर की तैयारियों के लिए अस्पताल में 10 बेड मुहैया कराए गए है साथ ही ऑक्सीजन व कई मेडिकल उपकरणो की पूर्ति किये जाने के भी आदेश दिए गए है।
चिक्तिसाधिकारी शम्भू कुमार झा ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद सभी सरकारी अस्पतालों में सुविधाओ को बढ़ाया जा रहा है जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीजो को किसी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े, स्वास्थ्य विभाग सभी छोटे व बड़े सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्वास्थ्य विभाग कोई भी लापरवाही बरतना नही चाहता।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]