November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दिल्ली से ऋषिकेश तक निकाली जाएगी 75 बाइक द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता यात्रा-डॉ. विनोद कश्यप

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हॉलिस्टिक हेल्थ (एन आई एच) द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा तथा स्वामीनारायण आश्रम,राबिसन इंडिया इलेक्ट्रो होम्यो फार्मा तथा ऊर्जा आयुर्वेद के सहयोग से 18 से 20 नवंबर,2022 तक इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन हॉलिस्टिक हेल्थ एंड आरोग्य एक्सपो का आयोजन श्री स्वामीनारायण आश्रम, ऋषिकेश में किया जा रहा है!

इस अवसर पर आम जनता को योग, नेचुरोपैथी एवं अन्य पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति व हॉलिस्टिक हेल्थ के प्रति जागरूकता व स्वास्थ्य में उपयोगिता हेतु अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली से ऋषिकेश तक 75 बाइक्स की एक जागरूकता यात्रा आरंभ की जा रही है!
यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-दिल्ली के सह-प्रांत कार्यवाह श्रीमान उत्तम जी द्वारा झंडी दिखाकर किया जाएगा!
यह यात्रा 12 नवंबर प्रातः 7:00 बजे अक्षरधाम मंदिर से आरंभ होकर, श्री पीताम्बरा विद्यापीठ-मोदी नगर, सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ, मुजफ्फरनगर व हरिद्वार की आम जनता को जागरूक करते हुए माँ गंगा के पावन तट पर स्थित स्वामीनारायण आश्रम- ऋषिकेश पहुंचेगी!
एन आई एच चेयरमैन डॉक्टर विनोद कश्यप ने बताया की इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से 300 लोग भाग ले रहे हैं!

इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम मां गंगा के पावन तट पर आयोजित किए जा रहे हैं इसमें स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा परामर्श तथा जांच की जाएगी!