November 20, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पुलिस लाइन में ऐसे मनाई हरियाली तीज

पुलिस लाइन्स के रोशनाबाद में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया.

 हरिद्वार |  पुलिस लाइन्स के रोशनाबाद में तीज के त्यौहार को  बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें उपवा अध्यक्षा  अलकनंदा अशोक द्वारा दीप प्रज्वलित कर तीज पर्व के कार्यक्रम का शुभारंभ,किया।

जल जीवन मिशन की डीपीआर जल्द तैयार

पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार के बहुउद्देशीय हॉल में तीज महोत्सव का शुभारंभ करते हुए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिसमें पुलिस लाइन तथा जनपद की कोतवाली/ थानों में आवासित पुलिस परिवार की महिलाओं व जनपद में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा तीज महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ कोविंड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया।

उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश की संभावना

तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि  अलकनन्दा अशोक (उपवा अध्यक्षा) धर्मपत्नी अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड व विशिष्ट अतिथि  अपर्णा पाण्डे धर्मपत्नी जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार तथा  सुधा सेंथिल (उपवा जनपद अध्यक्षा) धर्मपत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार  सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस महोदय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तीज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया गया कि आज के समय में महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। पुलिस विभाग में भी हर क्षेत्र में महिलाएं आगे रहें। जिस हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

मसूरी में भूकंप के झटके,जाने कितनी रही तीव्रता
उक्त कार्यक्रम के दौरान हंसते खेलते हुए एक प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी कार्यक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता, कैटवॉक तथा तीज क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मण्डल के निर्णय के बाद विजेताओं को पुरुष्कृत भी किया गया।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]