December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरीश रावत को धमका गए गृहमंत्री

क्या हरिश रावत पर कार्रवाई करेगें अमितशाह ?

देहरादून| 2022 का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। वहीं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गृह मंत्री अमित शाह पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है। हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से गृहमंत्री अमित शाह ने देहरादून में जनसभा को संबोधित करते हुए बार-बार उनका नाम लेकर उन पर प्रहार किए उससे साफ लगता है कि गृहमंत्री परोक्ष रूप से उन्हें धमका के ही गए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि गृहमंत्री के संबोधन से ऐसा लग रहा था कि वह CBI को निर्देशित कर रहे हैं कि जल्द ही वह उन पर कोई कार्रवाई करे।

आपको बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का देहरादून दौरा हुआ। जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर प्रहार किये थे। यही वजह है कि अब हरीश रावत साफ तौर पर कह रहे हैं कि अब ये लगने लगा है कि कहीं ना कहीं अमित शाह उन पर कोई बड़ी कार्यवाही करवाने जा रहे हैं।