December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गैरसैंण ग्रीष्मकालीन, देहरादून अस्थायी – तो राज्य की राजधानी कहाँ – हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भराड़ीसैण गैरसैंण को ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बधाई देते हुए इस कदम का स्वागत किया है।

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भराड़ीसैण गैरसैंण को ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बधाई देते हुए इस कदम का स्वागत किया है।

हरीश रावत ने इसके साथ ही कुछ सवाल भी राज्य सरकार से पूछे जिसमें उन्होंने कहा कि कि यदि भराड़ीसैंण, गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी है और देहरादून अस्थाई राजधानी है जिसको केंद्र सरकार ने राज्य बनाते वक्त अस्थाई राजधानी कहा है, तो फिर राज्य की राजधानी कहां है?

साथ ही हरीश रावत ने राज्य सरकार को इस ग्रीष्म काल मे भराड़ीसैण से ही कार्य करने की भी सलाह भी दी।