Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

श्रम कानून के विरोध में सिडकुल में हरीश रावत की पैदल यात्रा

सिडकुल में श्रमिकों के शोषण और श्रम कानून के विरोध में हरीश रावत ने जनसभा की।

 

हरिद्वार | सिडकुल में श्रमिकों के शोषण और श्रम कानून के विरोध में कॉंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज सिडकुल में सांकेतिक पैदल यात्रा निकालकर जनसभा की। इस मौके पर हरीश रावत ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

हरीश रावत ने सैकड़ों कॉंग्रेसियो के साथ यहां के गार्डेनिया चौक से दवा चौक तक यात्रा निकाली। हरीश रावत ने कहा कि कोरोना की आड़ में श्रमिकों के काम करने के घंटे बढ़ा दिए गए, वेतन कम किया गया, बिना किसी पूर्व सूचना के श्रमिकों को निकाल दिया गया। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पास किया गया श्रम कानून दोषी है जिसे राज्य सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए।

हरीश रावत ने स्थानीय श्रमिकों को वरीयता देने की मांग करते हुए प्रदेश में बढते अपराधों पर भी हमला बोला। पत्रकारों से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि अब भाजपा के जाने का माहौल बन चुका है।