आज कांग्रेस भवन में हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने की प्रेस वार्ता
देहरादून| कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया, की बेरोजगारी ने हमारे राज्य को पिछले 5 सालों से सर्वाधिक बेरोजगारी संख्या वाला राज्य बना दिया है। एक समय था जो बेरोजगारों की वृद्धि दर 1.5% के आसपास थी, आज वह 30 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।
जिस देश में पैरा मिलिट्री फोर्सेज, आर्म्ड फोर्सेज में 2,00,000 पद रिक्त हो, वहा केंद्र सरकार भर्ती न निकाल कर जनता को जानबूझ के मार रही है। उन्होंने मोदी जी पर आरोप लगाते हुए कहा की, यह मोदी जी की योजना है की जो राज्य में 28,000 पद रिक्त पड़े हैं। राज्य सरकार ने समय समय पर जो आंकड़े दिए हैं, वह बहुत भ्रामक हैं।
कोई 10,00,000 के पार बताता है और कोई 8,00,000 के आंकड़े बता रहा है। उन्होंने मांग की कि, राज्य सरकार, सेक्टर वाइस बताए की उनके कार्यकाल में आंकड़ा क्या रहा है। इस भ्रामक स्थति से साफ है कि सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। हम सरकार से पूछना चाहते हैं की कांग्रेस की सरकार में जो 18,000 पद सर्जित किए थे, वह कहां गए।
साथ ही उन्होंने जितने अतिथि शिक्षक भरे थे, उनमे से आधे से ज्यादा भाजपा सरकार ने निकाल दिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सरकार बेरोजगार विरोधी है तथा सामाजिक तनाव पैदा करने का काम कर रही है। राज्य की विकास दर में लगातार गिरावट आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा की राज्य में सरकार ने जो हालात कर दिए हैं, उस से उन्हें बहुत दुख हो रहा है की इस समय हालात जो हैं वह बद से बदतर हैं।
जिला योजना में जो पैसा दिया गया था, वह सरकार ने खर्च दिखा दिया। इसलिए कांग्रेस की मांग है वह राजस्व, बेरोजगारी एवं अर्थव्यवस्था पर राज्य सरकार से शवेत पत्र जारी करे