December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से हरीश कुमार की मौत

आज सुबह उस वक्त ये हादसा हुवा जब ग्राम गौखण्ड निवासी हरीश कुमार रिखणीखाल विकासखंड में स्थित अपनी पुत्री के ससुराल कोटनाली को घर से निकले और घर से करीब 6-7 किलोमीटर दूर पहुंचने पर छौंकियाल तोक क्षेत्र में एक बिजली के खम्बे से टूटी हुई टूटी हुई तार की चपेट में आ गए जिस पर मौके पर ही हरीश ने दम तोड़ दिया।

 पौड़ी। जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा ब्लॉक में एक व्यक्ति की मौत बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से हो गई हैरानी की बात ये की बिजली की तार टूटने के बाद भी विधुत विभाग ने तारो में दौड़ रहे करंट को बंद करने की जहमत तक नही उठाई, जिस पर इस भारी लापरवाही के चलते एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी।

उक्त घटना की सूचना मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रशासन को दी जिस पर प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम और पंचनामे की कार्यवाही के लिये नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है आज सुबह उस वक्त ये हादसा हुवा जब ग्राम गौखण्ड निवासी हरीश कुमार रिखणीखाल विकासखंड में स्थित अपनी पुत्री के ससुराल कोटनाली को घर से निकले और घर से करीब 6-7 किलोमीटर दूर पहुंचने पर छौंकियाल तोक क्षेत्र में एक बिजली के खम्बे से टूटी हुई टूटी हुई तार की चपेट में आ गए जिस पर मौके पर ही हरीश ने दम तोड़ दिया  मृतक के बाएं हाथ की चार उंगलियां बुरी तरह से जली हुई पाई गई जिस पर प्रशासन ने भी इस घटना के पीछे की वजह तारो में दौड़ते करेंट को माना है  घास काटने गई महिलाओं ने शव को देखा और ग्रामीणों को सूचित किया जिस पर स्थानीय प्रशासन को इस घटना की सूचना दी गई। उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।