हरिद्वार: कनखल में दबंग दो भू-माफियाओं समेत तीन गिरफ्तार
- कनखल में दबंग दो भू-माफियाओं समेत तीन गिरफ्तार
- जेसीबी मशीन से निर्माण तोड़ किया कब्जे का प्रयास
- पीड़ित पर की जेसीबी मशीन चढ़ाने की कोशिश
- एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा
हरिद्वार । कनखल पुलिस ने जेसीबी मशीन से निर्माण को धाराशाही कर प्लाट पर कब्जे का प्रयास करने वाले दो दबंग भू-माफियाओं समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से जेसीबी मशीन को भी कब्जे में ले लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों दबंग भू-माफियाओं समेत जेसीबी मशीन चालक पर प्लाट कब्जाने गाली गलोच करते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धामकी देने का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कनखल एसओ नरेश राठौर ने बताया कि रविवार को जगजीतपुर क्षेत्र में एक प्लाट पर बने निर्माण को कुछ भू-माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन से धाराशायी कर कब्जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
घटना के सम्बंध में अमरजीत सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी शिवपुरी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार में तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया हैं कि देवपुरा मुस्तगम जगजीतपुर क्षेत्र में एक प्लाट उसकी माता ललिता देवी के नाम पर है। जिसको उन्होंने वर्ष 2006 में खरीदा था और तभी से उनका कब्जा चला आ रहा है। जिसमें एक मकान का निर्माण कराया गया हैं जिसमें समान रखा हुआ है।
अंकिता भंडारी की मां ने सीएम पुष्कर धामी को लिखा पत्र
आरोप है कि इस प्लाट पर भारद्वाज प्रोपर्टी डीलर के लोग अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया निवासी जगजीतपुर कनखल और उपदेश चैधरी पुत्र स्व. रामसिंह निवासी मवाना मेरठ यूपी हाल पता 36 आनन्दमयीपुरम कनखल हरिद्वार अपना बताते हुए उस पर कब्जा करना चाहते हैं। दोनों प्रोपर्टी डीलर आये दिन मौके पर पहुंचकर दबंगता दिखाते हुए प्लाट पर कब्जा करने के लिए झगड़ा करने की फिराक में रहते हैं।
आरोप है कि रविवार को दोनों भू-माफियाओं ने जेसीबी मशीन से प्लाट पर बने निर्माण को धाराशायी कर दिया। उसके द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ गाली गलोच करते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धामकी दी। आरोप है कि चालक मनोज पुत्र रामकुमार निवासी सज्जनपुर कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार ने उसपर जेसीबी मशीन चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह बच गया।
पीड़ित ने तहरीर में आशंका जाहिर की है कि भविष्य में दोनों आरोपी उसके साथ किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। यदि कोई अनहोनी घटना उसके साथ घटती है तो उसके जिम्मेदार अपूर्व वालिया और उपदेश चैधरी होंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भू-माफियाओं अपूर्व वालिया उपदेश चैधरी और जेसीबी मशीन चालक मनोज के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जेसीबी मशीन भी अपने कब्जे में ले ली। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।