रोडवेज सेवा शुरू, पर रोडवेज कर्मचारियों की समस्याएं बरकरार
रोडवेज पर आई वेतन देने की समस्या, अप्रैल से नहीं मिला वेतन
हरिद्वार | कोरोना काल में अनलॉक की गाइडलाइन के तहत रोडवेज बसों की सेवा तो शुरू हो गई है लेकिन रोडवेज कर्मचारियों की समस्याएं अभी भी बरकरार हैं। हरिद्वार में आज बस अड्डे पर उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन ने किया हरिद्वार स्टेशन पर प्रदर्शन
कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पांच माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते वे भुखमरी की कगार पर हैं। यही नहीं हरिद्वार बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारियों के लिए बने कार्यालय का हाल भी बद्दतर हो चुका है। लिहाजा उन्हें काम करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हरिद्वार | कुंभ में तैयारी कई नई ट्रेनें चलाने की
प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के अनुसार राज्य सरकार और कुंभ मेला प्रशासन को जल्द से जल्द रोडवेज कर्मचारियों के हितों के लिए सोचना चाहिए। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वे 27 तारीख को मुख्यालय का घेराव करेंगे।
कोरोना मरीजों की संख्या में आई गिरावट, अधिकांश आईसीयू बेड हुए खाली