November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | कोरोना का अलख जगाने हरिद्वार पुलिस फिर उतरी सड़कों पर

कार्रवाई करने से ज्यादा पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है।

 

हरिद्वार | त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में कोरोना से जागरुकता के लिए उत्तराखंड पुलिस भी सड़कों पर उतर चुकी है। कार्रवाई करने से ज्यादा पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है।

विधानसभा चुनाव ’22 | समाजवादी पार्टी ने भी की तैयारी शुरू

मंगलवार को हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस ने बकायदा जागरुकता रैली निकालकर लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के गुर सिखाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अपने हाथों में होर्डिंग और बैनर लिए हुए थे।

महाकुम्भ ’21 | तमाम तैयारियों के बीच साधु-संतों में उत्साह

पुलिसकर्मियों ने त्योहारों के इस मौसम में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बरतने, मास्क पहनने और समय-समय पर हाथ धोने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए जहां आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, वहीं लोगों को जागरुक करना भी बेहद जरूरी है।