Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार मेयर और अधिकारियों के बीच तनातनी जारी – जानें मामला

1 min read
मेयर का कहना है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर ध्यान ना देकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भू-माफियाओं को लाभ देने के लिए निर्माण कर रहे हैं।

हरिद्वार: हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा और अधिकारियों के बीच तनातनी जारी है। आज मेयर अनीता शर्मा ने समर्थकों के साथ पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर धरना दिया।

मेयर समर्थकों और कांग्रेसियों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में खास हंगामा किया। मेयर का कहना है कि अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं और जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर ध्यान ना देकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भू-माफियाओं को लाभ देने के लिए निर्माण कर रहे हैं।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को कई बार कनखल क्षेत्र में जरूरी पुलिया के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव दिए गए लेकिन उन्होंने आज तक पुलिया के निरीक्षण करने की तक जहमत नहीं उठाई।

कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय पालीवाल ने कहा कि अधिकारी भाजपा सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं। हरिद्वार में कांग्रेस की मेयर होने की वजह से अधिकारी बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं यह जनता का अपमान है।