December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | करोड़ों की घास बनी गले की फाँस

रोड़ी बेलवाला मैदान में सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जा रही हरी हरी-भरी सवालों के घेरे में
हरिद्वार | रिद्वार में हर की पैड़ी के पास रोड़ी बेलवाला मैदान में सौंदर्यीकरण के लिए लगाई जा रही हरी हरी-भरी घास सवालों के घेरे में आ गई | दरअसल जिस मैदान में करोड़ों की लागत से यह घास लगाई जा रही हैं। उसमें कुंभ मेले और अन्य महत्वपूर्ण गंगा स्नानों पर भीड़ नियंत्रण के लिए निर्माण किए जाते हैं। ऐसे में सौंदर्यीकरण के नाम पर घास लगाने के इस काम को पैसे की बर्बादी कहा जा रहा है।
आज हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों से सवाल-जवाब किए। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” भी योजना के कार्यों पर आपत्ती जता चुके हैं।
04 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान नाराजगी जताते हुए कहा था कि यहां सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसे की बर्बादी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है  बैठक के बाद कार्य मे लग चुकी निधि की क्षतिपूर्ति के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
आपको बता दें कि इंडियन ऑयल लिमिटेड की ओर से हर की पैड़ी और अन्य स्थानों के सौंदर्यीकरण के लिए सीएसआर फंड से 35 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जिसके तहत यह कार्य किए जा रहे हैं।